उत्साहित युवाओं को चुनाव की जिम्मेदारी…कलेक्टर ने झण्डी दिखाकर किया रवाना…महिलाओं को 60 संगवारी केन्द्रों का जिम्मा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— कलेक्टर अवनीश शरण, निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत समेत जिला प्रशासन के जिम्मेदारी अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखकर कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज परिसर से मतदान दलों को रवाना किया। इस दौरान पहली बार चुनाव कार्य में शामिल किए गए युवा कर्मचारियों में जमकर उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर और कमिश्नर ने इस दौरान संगवारी मतदान केन्द्रों के लिए महिलाओं की खास टीम के वाहन को भी हरी झण्डी दिखाकर मतदान स्थल के लिए रवाना किया। जानकारी देते चलें कि इस बार 6 विधानसभा क्षेत्रों के 60 मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में रहेगी। इस बात को लेकर महिला टीम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

पहली बार जिम्मेदारी…युवाओं में उत्साह

6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 नवम्बर को होने वाले निर्वाचन के लिए शुक्रवार को कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। मतदान दलों में शामिल पहली बार शामिल सकर युवाओं में चुनावी कार्य में शामिल होने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मतदान सामग्री लेने के बाद युवाओं ने अपनी खुशियों को साझा किया। सभी कर्मियों ने इस अवसर को अत्यंत गौरवपूर्ण बताया।

कलेक्टर की हरी झण्डी..मतदान दल रवाना

कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज परिसर में सभी मतदान कर्मियों को कलेक्टर अवनीश शरण, कमिश्नर कुणाल दुदादवत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने मतदान दलों को शुभकामनाएं भी दी। कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश में अन्य जगहों के साथ ही 17 नवंबर को सवेरे 8 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान जिले के करीब 15 लाख 73 हजार से ज्यादा मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग 1691 मतदान केन्द्रों में करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल ने भी हरी झण्डी दिखाकर सभी को बधाई दी है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में निर्वाचन कार्य के दौरान 6 हजार 36 मतदान कर्मी और 1 हजार 509 मतदान कर्मी रिजर्व कर्मचारियों को मिलाकर कुल 7 हजार 545 मतदान कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

महिलाओं में नज़र आया उत्साह

कलेक्टर ने जानकारी दिया कि जिले में कुल 60 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है। संगवारी केन्द्र की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मियों को दी गयी है। इसमें पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी होगी। इसी तरह सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाए गए है। आदर्श मतदान केन्द्रों की संख्या 30  है।  संगवारी मतदान केन्द्र की जिम्मेदारी मिलने को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है।

close