कलेक्टर ने किया जिले के मतदान केंद्र छोटेडोंगर, ओरछा और अति संवेदनशील क्षेत्र गुदाड़ी का निरीक्षण..ओरछा से गुदाड़ी मतदान केन्द्र पहुंचे बाईक से कलेक्टर

Shri Mi
3 Min Read

नारायणपुर/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारी का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने आज जिले के मतदान केंद्र छोटेडोंगर, ओरछा और अति संवेदनशील क्षेत्र मतदान केन्द्र गुदाड़ी बाईक से पहुंचे। उन्हांेने निरीक्षण करते हुए ओरछा के हाईस्कूल में चार मतदान केन्द्र शिफ्ट किया जाएगा, जिसमें गट्टाकाल, कोडोली, आदेर और गुमरका के मतदान केन्द्र का अवलोकन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव मौजूद थे। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र ओरछा के प्राथमिक शाला का जायजा लिया तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन और नाश्ता नियमित रूप से खिलाने के निर्देश उपस्थित शिक्षकों को दिये।

स्थैतिक निगरानी जांच नाका धौड़ाई का जायजा लिया तथा उपस्थित स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों को नियमित रूप से गाड़ियों का जांच करने और पंजी में एन्ट्री सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निरीक्षण के पश्चात हाईस्कूल ओरछा में चार मतदान केन्द्रों को शिफ्ट करने के लिए कक्षों का अवलोकन कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एसडीएम ओरछा को दिये। तत्पश्चात कलेक्टर अजीत वसंत ने ओरछा से लगभग 5 किलोमिटर कच्ची सड़क से बाईक मे सफर कर अति संवेदनशील क्षेत्र गुदाड़ी पहुंचकर मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।

उन्होंने गुदाड़ी के बालक आश्रम पहुंचकर आश्रम का जायजा लेते हुए बच्चों की दर्ज संख्या तथा उपस्थित बच्चों के बारे में जानकारी ली। कक्षा पांचवी के उपस्थित शिक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि आश्रम के बच्चों के दर्ज संख्या बढ़ाने के लिए नियमित रूप से मध्यान्ह भोजन और नाश्ता समय पर खिलाने के निर्देश दिये। बालक आश्रम मतदान केन्द्र का निरीक्षण पश्चात समीप में स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने उपस्थित पंचायत सचिव से जानकारी लेते हुए कहा कि गुदाड़ी के जनसंख्या तथा पहुंचवीहीन 11 आश्रित ग्रामों के आवागमन संबंधी जानकारी लिया।

उन्होंने सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन दुकान से राशन ले जाने हेतु जिन हितग्राहियों के पास साईकिल नहीं हैं उन हितग्राहियों का सर्वे कर साईकिल उपलब्ध कराएं। मतदान केन्द्र गट्टाकाल में 356, कोडोली में 781 आदेर मे ं757, गुमरका में 419 और प्राथमिक शाला ओरछा के मतदान केन्द्र में 870 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल, छाया, शौचालय इत्यादि मुहैया कराने जनपद सीईओ को निर्देशित किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला ओरछा और बालक आश्रम गुदाड़ी के बच्चों को नाश्ता एवं मध्यान्ह भोजन समय पर खिलाने के निर्देश प्राथमिक शाला के शिक्षक को दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्राम गुदाड़ी के किसानों से द्वारा धान खरीदी की जानकारी लेते हुए गुदाड़ी में धान खरीदी केन्द्र बनाए जाने एसडीएम को निर्देशित किये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ओरछा प्रदीप वैद्य, जनपद सीईओ सुमीत बघेल, बीएलओ तथा पंचायत सचिव मौजूद थे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close