कलेक्टर ने जशपुर में एकलव्य और प्रयास स्कूल के लिए चिन्हांकित जमीन का निरीक्षण किया

Shri Mi
1 Min Read

जशपुरनगर/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने शुक्रवार को घोलेंगे के पास स्थित पांडुल में एकलव्य स्कूल  बनाने के लिए और प्रयास स्कूल के लिए चिन्हांकन जमीन का निरीक्षण  किया। जशपुर विकासखंड के ग्राम इचकेला में जल जीवन मिशन के तहत पेय जल के कार्यों और लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा करके घरो में उपलब्ध कराए गए टेप नल की जानकारी ली।महिलाओं ने बताया कि गांव में बनाए गए  पानी टंकी से। सभी ग्रामीणजनों  को पर्याप्त पानी मिल रहा है उन्होंने अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रहा है पहले ख़ान बनाने कपड़ा धोने के लिए बाहर से पानी लाना पड़ता था अब उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान एकलव्य और प्रयास स्कूल के लिए राजस्व विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को समन्वय करके चिन्हांकन जमीन के कार्यों में प्रगति लाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव वनमण्डलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय अपर कलेक्टर लविना पांडे और जशपुर एसडीएम श्यामा पटेल और राजस्व विभाग के लिए उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close