VIDEO: कलेक्टर ने मतगणना स्थल का किया और कराया निरीक्षण..पत्रकारों और प्रत्याशियों ने किया सवाल…देखें यहां क्या क्या हुआ

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—रविवार को प्रदेश समेत बिलासपुर में भी सुबह मतगणना का काम आठ बजे से शुरू होगा। पहले डाकमत पत्रों की गिनती होगी। इसके बाद सभी विधानसभा के मतपत्रों की गणना होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर अवनीश शरण, निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने रविवार को एक बार फिर कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पत्रकारों और प्रत्याशियों के अलावा प्रत्याशी प्रतिनिधियों को अधिकारियों ने विधानसभा वार मतगणना स्थल का निरीक्षण कराया। साथ ही व्यवस्था को लेकर एक एक जानकारी को साझा भी किया।।

कलेक्टर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कहां से प्रत्याशी, एजेन्ट और पत्रकार अन्दर प्रवेश करेंगे। कलेक्टर और कमिश्नर ने मीडिया सेन्टर पहुंचकर सुविधाओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने बताया कि मीडिया सेन्टर में वाई फाई दो एलईडी की सुविधा होगी।

आम जन के लिए भी बड़ा स्क्रीन लगाया गया है। सभी लोग पल पल की गतिविधइयों से रूबरू होंगे। इस दौरान तखतपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी धरमजीत सिंह  समेत जिले के सभी 6 विधानसभा के प्रत्य़ाशी प्रतिनिधि भी  मौजूद थे।

close