डायल 112 का जाबाजी वाला काम…भटकी बच्चियों को पहुंचाया घर…परिजनों के जान में आयी जान

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर— रामनवमी के दिन घर से गुम हुई दो बच्चियों को बचाकर डायल 112 की टीम ने जाबाजी भरा काम किया है। टीम ने दोनो बच्चियों को घर पहुंचाकर परिजनों को नई जिन्दगी देने का काम किया है। खोयी हुई बच्चियों को पाकर परिजनों की जान में जान आयी। बच्चियों को घर घर पहुंचाने वाली डायल 112 की टीम को परिजनों ने धन्यवाद भी जाहिर किया है।जानकारी देते चलें कि दोनों बच्चियों को अलग अलग थाना क्षेत्र से बरामद किया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रास्ता भटकी बच्ची को पहुंचाया घर

डायल 112 को कमांड सेंटर रायपुर से जानकारी मिली कि बिलासपुर ज़िले के सरकंडा क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बलिका अपने घर का रास्ता भटक गयी है। मस्जिद चौक में बैठी बच्ची का रो रो कर बुरा हाल है। मामले की सूचना मिलते ही सरकंडा डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुची। टीम ने बच्ची को परेशान हाल में पाया। टीम ने बच्ची को किसी तरह शांत कराया।

टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को वाहन में बैठाकर बारीकी से पूछताछ को अंजाम दिया। बड़ी मुश्किल से जांच पड़ताल के दौरान बच्ची ने सिंगार कॉलोनी का नाम लिया। जानकारी के बाद टीम सिंगार कालोनी पहुंची। मौके पर कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था। पूछताछ के दौरान एक महिला ने पहचान कर बताया गया कि बच्ची शक्ति चौक के पास रहती है।

इसके बाद टीम ने महिला को भी वाहन में बैठाया। शक्ति चौक पहुंचने के बाद बच्ची के परिजनों की तलाश की गयी।  माता पिता और बहन की पहचान कर टीम ने बच्ची को परिजनों के हवाले किया। साथ ही लापरवाही को लेकर फटकारा भी। परिजनों ने भूल स्वीकार करते हुए टीम के सदस्यों को प्रति आभार  जाहिर किया।

पांच साल की बच्ची गुम

तारबाहर डायल 112 को जानकारी मिली कि दशगात्र कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे परिजन की बच्ची गुम हो गयी है। बच्ची की उम्र पांच साल है। खबर के साथ टीम घोड़ादाना स्कूल पहुंच गयी। इस दौरान टीम ने पाया कि गुम बच्ची के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

बच्ची की फोटो और परिजनों के साथ डायल 112 की टीम घटना स्थल के आसपास बस स्टैंड, रेल्वे क्षेत्र में खोजबीन अभियान चलाया। खोजबीन के दौरान बच्ची को विनोबा नगर में बरामद किया गया। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने तारबहार 112 के प्रति आभार जाहिर किया।

दोनो ही मामलों में पुलिस जवानों और डायल 112 के कार्यों की पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तारीफ की है। उन्होने कहा कि पुलिस का दूसरा नाम जनसेवा है।

close