छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति

Chief Editor
3 Min Read

जशपुर नगर । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली में स्थापना दिवस का अमृत महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्राचार्य डेनियल लाकड़ा एवं श्रीमती एलिजाबेथ लाकड़ा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतराटोली के द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की और अरपा पैरी के धार….. राज्य गीत से सुंदर नृत्य कर कार्यक्रम का शुरुआत की गई । विद्यालय के व्याख्याता अशोक सिंह ने स्थापना दिवस पर अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को एवं गणमान्य बंधुओं को संबोधन करते हुए कहा – आज हम सबका छत्तीसगढ़ स्थापना के 21 वर्ष पूर्ण कर रहा है । यह यात्रा हमारे पुरखों के सपनों, आंदोलन के संघर्षों,जन-जन की आकांक्षाओं व छत्तीसगढ़ के संकल्पों को समेटे हुए प्राकृतिक सौंदर्य और कला संस्कृति की अद्भुत विरासत वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी ।

विद्यालय के व्याख्याता जाहिर अली ने अपने शब्दों में छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि लोक गीत लोक नृत्य और कला संस्कृति को लिए विशिष्ट पहचान रखने वाला यह प्रदेश प्रगति के नए मानदंड स्थापित करें । स्थापना दिवस के इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय में ग्राम मोहल्ले में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई । छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को रैली के माध्यम से लोगों को संदेश दिए । भाषण, चित्रकला, गीत, नृत्य का सुंदर आयोजन किया गया ।

प्राचार्य डेनियल अकड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य ग्रामीण जनत एवं अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं को संबोधन करते हुए छत्तीसगढ़ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नए आयाम हासिल कर रहा है । पूर्ण विश्वास है कि छत्तीसगढ़ गरीब, किसान, कल्याण महिला सशक्तिकरण सहित शिक्षा के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान रचेगा । आयोजन में निशा गुप्ता एवं साथी , जया पांडे ,नेहा गुप्ता, अपूर्व पटेल एवं हर्ष लकड़ा ,अंशु एवं साथी , नैंसी एवं साथी , करीना बेसरा सृष्टि ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती यूएस लकड़ा धनेश्वर कुमार चंद्रा, हरिशंकर सोनवानीश् ,योगेश कुमार धीवरश्, अशोक कुमार सिंह जहीर अली , दिगंबर श्रीवास श्रीमती निरूपा लकड़ा , भलेरियूस एक्का , चंदन सिंह , आलोक गुप्ता , हेमंत कुमार दानी, नेपाल पाइक,श्रीमती लक्ष्मी सिंह पंखारा, सिउस एक्का ,जून स कुजूर , कुमारी शिल्पा लकड़ा, फिरदा कुजूर ,आशा मैडमबिल्स दान एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन , अशोक कुमार सिंह व्याख्याता के द्वारा किया गया ।

close