भेंट मुलाकात में एडीएम और खाद्य अधिकारी की शिकायत…मुख्यमंत्री ने दिया कलेक्टर को निर्देश….दोषी के खिलाफ करें कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—सीपत में भेंट मुलाकात के दौरान खाद्य विभाग, एडीएम और महिला सहायता समूह समेत राशन दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने मामले में कलेक्टर को कार्रवाई का आदेश दिया है। फरियादी ने सीएम को बताया कि राशन दुकान में कई क्विटंल चावल के अलावा शक्कर का घोटाला किया गया है। आरोपी भाजपा का नेता है। आरोपियों को बचाने जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं।
शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि पेन्ड्री स्थित राशन दुकान भारती महिला स्व सहायता समूह संचालित करता है। राशन दुकान विक्रेता का नाम विरेन्द्र कुमार अनुरागी है। विरेन्द्र भाजपा जनता पार्टी युवा मोर्चा मस्तूरी ब्लाक का अध्यक्ष भी है। भाजपा नेता और महिला समूह मिलकर गरीबों के राशन को ब्लैक में बेचते हैं। गरीबों को राशन नहीं दिया जाता है। मामले को लेकर खाद्य अधिकारी, एसडीएम और कलेक्टर से लिखित शिकायत कर कार्रवाई करने को कहा गया। फूड इंस्पेक्टर ने भौतिक सत्यापन के दौरान 153.79 क्विटंल चॉवल, 48 किलो शक्कर और 34 किलो नमक कम पाया। 
रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद एसडीएम मस्तूरी  महेश शर्मा ने नियमों के तहत 16 दिनों के भीतर राशन दुकान संचालक और विक्रेता को राशन कमी को दूर करते हुए जवाब पेश करने को कहा। शिकायतकर्ता ने सीएम को बताया कि 16 दिसम्बर 2022 को फूड इंस्पेक्टर ने दूसरी बार भौतिक सत्यापन किया। जांच पड़ताल के दौरान 153.79 से बढ़कर 155.35 किवंटल चावल कम पाया गया।
रिपोर्ट मिलने के बाद मस्तूरी एसडीएम महेश शर्मा ने 16 दिसम्बर 2022 को  राशन दुकान सोसायटी आईडी 402002024 को निलंबित कर दिया। संचालकों ने एडीएम कोर्ट के सामने निलंबन के खिलाफ आवेदन किया। इसके पहले ग्रामीणों की तरफ से केविएट एडीएम कार्यालय में लगाया गया। बावजूद इसके एडीएम आर.ए.कुरूवंशी ने बिना किसी सुनवाई के आरोपियों को स्टे आर्डर दिया है। स्टे आर्डर के खिलाफ 1 मार्च 2023 को महानदी भवन रायपुर में अपर सचिव मनोज सोनी  न्यायालय में शिकायत दर्ज कराया गया। 
 
शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि  फूड इंस्पेक्टर अजय मौर्य ने मनमानी करते हुए रातो रात तीन गाड़ी चावल लेकर राशन दुकान में स्टाक किया। जबकि चांवल फोर्टिफाईट भी नहीं नहीं था। शिकायत पर खाद्य अधिकारी ने कहा कि हमें सिर्फ स्टाक कि गिनती करने का आदेश है।  चावल कहा से लाया गया गया अथवा चावल फोर्टिफाइड है या नहीं इस बारे में किसी प्रकार का निर्देश नहीं है।
भेंट मुलाकात के दौरान शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाई करें। एडीएम आर.ए.कुरुवंशी और फूड इंस्पेक्टर अजय मौर्य, भारती महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष केरा बाई गुलेरी सचिव बुधवारा बाई ,सुमन और भाजपा नेता बिरेन्द्र कुमार अनुरागी, विक्रेता भाजपा अनुसूचित जाती युवामोर्चा महामंत्री जितेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए राशन दुकान की आईडी बर्खास्त किया जाए। 
 
उपस्थित हजारों की भीड़ के सामने मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ता को भरोसा दिया कि भ्रष्टाचार को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। किसी भी आरोपी को छोड़ा भी नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच पर उपस्थित कलेक्टर सौरभ कुमार को मामले को गंभीरता से लेने को कहा। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश भी दिया।
close