बिना नम्बर प्लेट गाड़ियों की धरपकड़…डीएसपी साहू ने बताया…तेज होगी कार्रवाई..70 वाहनों पर 24 हजार की चालानी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—यातायात पुलिस ने बिना नंबर लिखे दो पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटा है। यातायात पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान कुल 70 गाड़ियों से 24000 से अधिक की चालानी कार्यवाही हुई है। साथ ही यातायात पुलिस ने वाहन मालिकों के सामने नम्बर प्लेट लगाने का भी काम किया है।
गुरूवार को यातायात पुलिस ने डीएसपी संजय साहू की अगुवाई में अलग अलग टीम बनाकर शहर के चौक चौराहों पर विशेष अभियान चलाया। यातायात पुलिस टीम ने बिना नंबर वाली गाड़ियों की धर पकड़ कर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया। बिना नंबर की गाड़ी चलाने वाले चालकों में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा गया।
डीएसपी संजय साहू ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिचरी बाजार चौक, कोतवाली थाना के सामने, महाराणा प्रताप चौक और शहर के अन्य जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में बिना नंबर प्लेट की  गाड़ियों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। चालान काटा गया और  कई गाड़ी मालिकों को नंबर प्लेट लाकर वापस गाड़ी में लगाने का काम ट्रैफिक पुलिस ने करवाया। साथ ही सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत   कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम ने 70 से अधिक गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 24 हज़ार रुपयों से अधिक का चालान काटा। संजय साहू ने बताया कि बिना नम्बर प्लेट के गाड़ी चलानों पर पुलिस की लगातार नजर रहेगी।
close