महिला कर्मचारी से जातिगत गाली गलौज और मारपीट,SP से शिकायत

Shri Mi
2 Min Read

जातिगत गाली-गलौच और मारपीट की शिकायत करने गए प्रार्थी को खरसिया चौकी पुलिस ने लौटा दिया। महिला अपने साथी के साथ थाने में बैठी रही। अपराध दर्ज नहीं होने पर उसने मामले की शिकायत एसपी से की है। महिला कर्मचारी से दो युवक ने जातिगत गाली-गलौच और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार मंजू सारथी पिता स्व. बिसाहूराम सारथी निवासी बोतल्दा खरसिया ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने बताया कि वर्तमान में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स नगर पालिका परिषद ठाकुरदिया, खरसिया में प्लेसमेंट कर्मचारी है। जहां पर महिला व्यायाम शाला में फीस काटने का काम देखती है।29 अगस्त को महिला अपने साथी कर्मचारी तुषार चौहान के साथ ड्यूटी पर थी।

सुबह करीब 7 बजे व्यायाम शाला ही में अमन शर्मा और सौरभ तिवारी निवासी ठाकुरदिया मौहापाली व्यायाम करने आए। करीब साढ़े 8 बजे व्यायाम कर बाहर निकले। जहां इनसे रोजाना जमा किए जाना वाला फीस 20 रूम मांगा गया।

जिस पर आरोपियों ने पैसा नहीं दिया और गाली-गलौज शुरू कर दिया गया। इसके बाद आरोपी और आवेश में आकर महिला से मारपीट कर दी।

जिसके बाद महिला ने घटना की रिपोर्ट करने चौकी खरसिया गए तो उन्हें शिकायत कॉपी ली गई। मगर अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया। बिना पावती लिए थाने से वापस भेज दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close