Google search engine

महिला कर्मचारी से जातिगत गाली गलौज और मारपीट,SP से शिकायत

स्वयं सहायता समूह, भाजपा ,डिप्टी सीएम विवाद, आचार संहिता, पूर्व मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार रोधी संहिता, Train Cancel, Railway news, CG News, आत्महत्या, IDBI Bank, RTE, क्रिप्टोकरेंसी घोटाले, कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य कर्मचारी बर्खास्त, PAN Card Uses, पूर्व कैबिनेट मंत्री, प्रिंसिपल , सीमा हैदर, विधानसभा चुनाव 2023, हत्याकांड, महिला विधायक, UGC NET, BJP, उर्दू विषय,kota news, BJP Leader Suicide, School, CG Assembly Election, Jobs, cg news,मणिपुर सरकार, Voter List,Scissor in Stomach, जामिया मिलिया इस्लामिया, CG Supplementary Bank, Exam, Chardham Yatra,Financial Rule Change, प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी,Berojgari Bhatta, Rajasthan, School, मास्टर ट्रेनर्स,अनाधिकृत कालोनियों, CG News, Digital Signature, SBI New service, Rajasthan, ed,Gmail Blue Tick, Atiq Ashraf Murder, ICAI, CG Hospital, Rajasthan, Atiq Ahmed Murder, MP News, CG NEWS, news,

जातिगत गाली-गलौच और मारपीट की शिकायत करने गए प्रार्थी को खरसिया चौकी पुलिस ने लौटा दिया। महिला अपने साथी के साथ थाने में बैठी रही। अपराध दर्ज नहीं होने पर उसने मामले की शिकायत एसपी से की है। महिला कर्मचारी से दो युवक ने जातिगत गाली-गलौच और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार मंजू सारथी पिता स्व. बिसाहूराम सारथी निवासी बोतल्दा खरसिया ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया है।

Join WhatsApp Group Join Now

उन्होने बताया कि वर्तमान में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स नगर पालिका परिषद ठाकुरदिया, खरसिया में प्लेसमेंट कर्मचारी है। जहां पर महिला व्यायाम शाला में फीस काटने का काम देखती है।29 अगस्त को महिला अपने साथी कर्मचारी तुषार चौहान के साथ ड्यूटी पर थी।

सुबह करीब 7 बजे व्यायाम शाला ही में अमन शर्मा और सौरभ तिवारी निवासी ठाकुरदिया मौहापाली व्यायाम करने आए। करीब साढ़े 8 बजे व्यायाम कर बाहर निकले। जहां इनसे रोजाना जमा किए जाना वाला फीस 20 रूम मांगा गया।

जिस पर आरोपियों ने पैसा नहीं दिया और गाली-गलौज शुरू कर दिया गया। इसके बाद आरोपी और आवेश में आकर महिला से मारपीट कर दी।

जिसके बाद महिला ने घटना की रिपोर्ट करने चौकी खरसिया गए तो उन्हें शिकायत कॉपी ली गई। मगर अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया। बिना पावती लिए थाने से वापस भेज दिया गया।

close
Share to...