TOP NEWS

शिक्षा विभाग में हड़कम्पः अफसर स्कूल पहुंचे तो गैरहाजिर हेड मास्टर ने दूसरे के हाथ भिजवा दी चाबी,दो टीचर को शो कॉज Notice 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की गैर हाजिरी को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद अब विभाग की ओर से सख़्ती के साथ निगरानी की जा रही है। गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग के सहायक संचालक ने पिछलो शनिवार को जब बिल्हा ब्लॉक के धमनी स्कूल का औचक निरीक्षण किया तो हेड मास्टर गैरहाजिर पाए गए। एक शिक्षिका भी गैर हाजिर थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी किए गए पत्र में यह जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक पी. दासरथी ने 28 जनवरी शनिवार को बिल्हा ब्लॉक के धमनी प्रायमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान धमनी स्कूल के हेड मास्टर तामेश्वर कुमार सनाढ्य गैरहाजिर पाए गए।

पत्र में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल के टाइम में हेड मास्टर आदतन गैरहाजिर रहते हैं। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि थोड़ी देर में हेड मास्टर स्कूल आएंगे । लेकिन वे नहीं आए । बल्कि उनकी ओर से छुट्टी की अर्जी अन्य के व्हाट्सएप के जरिए मिली। साथ ही उन्होंने स्कूल की चाबी भी किसी अन्य के माध्यम से पहुंचाई।

जिला शिक्षा अधिकारी ने लिखा है कि हेड मास्टर का यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता और गैर जिम्मेदाराना है। यह आचरण नियम के विपरीत होने के कारण क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। हेड मास्टर से इस संबंध में 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब संतोषप्रद ना होने या समय सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में उनके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।

धमनी प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक पी. दासरथी ने यह भी पाया कि स्कूल की एक सहायक शिक्षा शिक्षिका श्रीमती सारिका भारद्वाज भी गैरहाजिर थी। स्कूल में उनकी अनुपस्थिति को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली। शिक्षिका को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब भेजने कहा गया है। विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि इस तरह स्कूलों का औचक निरीक्षण अभी जारी रहेगा । इस दौरान गैरहाजिर पाए जा रहे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker