कांग्रेस ने की जिला निर्वाचन अधिकारी की शिकायत

Shri Mi
2 Min Read

जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज चार दिन बचे हैं। इस बीच सागर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव खर्च की दरें बदल दी है। जिसकी शिकायत कांग्रेस लीगल सैल ने चुनाव आयोग से की है। आरोप है कि सुरखी बीजेपी प्रत्याशी को फायदा के लिए ऐसा किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, 9 नवंबर को आदेश जारी करते हुए सागर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक राय ने 2400 रुपए प्रति दिन वाहन किराए की दर घटाकर 1200 रुपए कर दिया। इसके अलावा अन्य खर्चों की भी कई दरें बदल भी दिया। कांग्रेस की लीगल सैल का आरोप है कि ऐसा सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है।

कांग्रेस लीगल सैल के अध्यक्ष शशांक शेखर ने जबलपुर में प्रेस वार्ता कर सागर जिला निर्वाचन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, बीच चुनाव में खर्च की दरें नहीं बदली जा सकती है। लेकिन सागर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिर्फ इसीलिए कई दरें आधी कर दी। क्योंकि गोविंद सिंह राजपूत का चुनाव खर्च अधिकतम सीमा 40 लाख के पार जा रहा था।

कांग्रेस लीगल सैल ने मामले की शिकायत भारत और राज्य निर्वाचन आयोग से की है। इसमें सागर जिला निर्वाचन अधिकारी पर कार्रवाई करने और चुनाव खर्च की दरें पहले की तरह रखने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस लीगल सैल ने मामला हाईकोर्ट ले जाने की बात कही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close