Congress प्रभारी शैलजा ने CM फेस को लेकर कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

Chhattisgarh में रविवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इस बीच Congress प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, छग में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें कांग्रेस को मिलेंगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट अनुसार शैलजा ने कोर कमेटी की मीटिंग को लेकर कहा, मतगणना की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होगी. कांग्रेस पार्टी मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार है. कार्यकर्ताओं से हम लगातार बातचीत कर रहे हैं.

बहुमत मिलने पर सीएम को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा, बहुमत मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व इस विषय पर फैसला लेगा.ऑपरेशन लोटस जैसी कोई स्थिति नहीं है.

इधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शुक्रवार को अपने एक दिवसीय पारिवारिक प्रवास पर खैरागढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने खैरागढ़ से भाजपा के प्रत्याशी विक्रांत सिंह के घर पहुंचकर मुलाकात की.

मतगणना से दो दिन पहले पूर्व सीएम के इस प्रवास ने राजनितिक गलियारों में चल रही चर्चा को और तेज कर दिया है. पारिवारिक प्रवास पर खैरागढ़ आए रमन सिंह ज़िला भाजपा कार्यालय भी पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर जीत अग्रिम बधाई दी.

ऑपरेशन लोटस पर किए गए प्रश्न का जवाब देते हुए रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर जम कर हमला किया. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के मन में डर है और उन्हें अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है. इसीलिए लोटस लोटस की बात करते हैं. भाजपा अपने विधायकों पर पूरा भरोसा करती है और हमारे सारे विधायक यहीं रहेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close