विधानसभा उपचुनाव-गृह मंत्री बोले-विपक्ष का नेता तय करने के लिए लड़ रही है कांग्रेस चुनाव

Chief Editor
1 Min Read

भोपाल।मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि विपक्ष का नया नेता तय करने के लिए लड़ रही है।श्री मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कहा कि दमोह के तत्कालीन कांग्रेस विधायक राहुल सिंह के त्यागपत्र से साफ हो गया है कि कांग्रेस अब विपक्ष में ही रहेगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरोप इस बात के संकेत हैं कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग की शिकायतें करके कांग्रेस अब हार का ठीकरा फोड़ने के लिए बहाने तलाश रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दमोह के तत्कालीन विधायक राहुल सिंह कल विधायक पद से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हुए हैं। राज्य में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को होगा और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

close