CG Police: क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक सस्पेंड,SP ने की कार्यवाई

Shri Mi
2 Min Read

CG Police।दुर्ग।दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले की एंटी क्राइम और सायबर यूनिट में पदस्थ आरक्षक अरविंद मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने ये कार्रवाई NDPS एक्ट के एक मामले में आरक्षक की भूमिका संदिग्ध पाए जाने के चलते की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसपी दुर्ग ने 13 फरवरी को इस संबंध में आदेश जारी किया है। एसपी ने अपने आदेश में लिखा है कि आरक्षक क्रमांक 547 अरविंद मिश्रा एसीसीयू भिलाई दुर्ग में पदस्थ है।CG Police

थाना खुर्सीपार में दर्ज एक एनडीपीएस के मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इसे लेकर एसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया है।CG Police

एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड करने के साथ ही उसके खिलाफ जांच भी बिठा दी है। इस जांच की जिम्मेदारी दुर्ग के क्राइम डीएसपी राजीव शर्मा को दी गई है। एसपी ने राजीव शर्मा को 7 दिन के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

एसपी जितेंद्र शुक्ला की ज्वाइन करने के बाद ये तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले उन्होंने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मामले में आरोपी सिपाही भीम सिंह यादव और सहदेव सिंह यादव को बर्खास्त किया था। एसपी के द्वारा की जा रही इस तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close