कोरोना:रोज का आंकड़ा दो लाख के करीब, दिल्ली में लॉकडाउन पर आज हो सकता है फैसला

Shri Mi
4 Min Read

देशभर में रविवार को 1.75 लाख कोरोना केस आए। पिछले 226 दिनों में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते असर के बीच सोमवार से देश में बूस्‍टर डोज लगना भी शुरू हो गया। देश में सोमवार से हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 से ज्‍यादा उम्र के लोगों की तीसरी बूस्‍टर डोज दी जाएगी। दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण की दर 23 प्रतिशत से ज्‍यादा हो चली है। बीते दो दिनों से यहां 20 हजार से ज्‍यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। वहीं, महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटे के अंदर 44 हजार से ज्‍यादा नए केस सामने आए हैं।पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। बंगाल में 24 घंटे के अंदर 24, 287 नए केा सामने आए हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 34 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुका है। इसी प्रकार से कर्नाटक में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्‍य में 12000 नए केस सामने आए हैं। हालांकि, कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट अभी काफी कम है। यहां 6 प्रतिशत के आसपास पॉजिटिविटी रेट है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उत्‍तर प्रदेश में भी मामले तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं, यहां बीते 24 घंटे में 7695 मामले सामने आए हैं। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया सोमवार को पांच राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। यूपी में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार रात 10 से नाइट कर्फ्यू लगाने की शुरुआत कर दी। अब तक केवल उन ही जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा था, जहां पर 1000 से ज्‍यादा केस सामने आ रहे हैं। लेकिन अब पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।

दिल्‍ली में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां 300 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, इनमें कई पुलिस के बड़े अफसर भी शामिल हैं। दिल्‍ली के अलावा मुंबई में भी बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

DDMA की बैठक आज, हो सकता है लॉकडाउन पर पर फैसला

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,751 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 17 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। दिल्‍ली में लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सोमवार को DDMA की बैठक बुलाई गई है, जिसमें लॉकडाउन समेत अन्‍य प्रतिबंधों के बारे में विचार किया जाएगा। हालांकि, रविवार को अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन लगाने से इनकार किया था, लेकिन जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में कुछ कहा भी नहीं जा सकता है।

लोकसभा, राज्‍यसभा के करीब 400 स्‍टाफर कोरोना संक्रमित

बजट सेशन से पहले लोकसभा और राज्‍यसभा के करीब 400 स्‍टाफर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 65 राज्‍यसभा सेक्रेट्रिएट के स्‍टाफर हैं, 200 लोकसभा सेक्रेट्रिएट और 133 अन्‍य सेवाओं से जुड़े हैं।

मुंबई में अब तक 523 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

मुंबई में बीते 48 घंटे में 114 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए, जबकि संक्रमण से दो की मौत हो गई। मुंबई में तीसरी लहर के दौरानअब तक 523 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमं 18 आईपीएस, 1 जॉइंट कमिश्‍नर, 4 एडिश्‍नल कमिश्‍नर और 13 डीसीपी शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close