बिलासपुर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तारः दिसंबर पूरे महीने में 296 और जनवरी के सिर्फ़ पांच दिन में 495 पॉजिटिव

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। देश दुनिया के साथ छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बिलासपुर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को इस तरह समझा जा सकता है कि पिछले दिसंबर महीने में जहां 1 तारीख से 31 तारीख तक कुल 296 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे । वहीं जनवरी महीने में 1 तारीख से 5 तारीख के बीच 5 दिनों में ही 495 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह 1 महीने में जितने मामले आए थे , उसके करीब 2 गुना मामले 5 दिन में ही सामने आए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह स्थिति चिंताजनक मानी जा रही है।भयभीत होने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन सावधानी बहुत ज़रूरी है। कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से पाबंदियां भी लगाई गई हैं। जिला प्रशासन ने बिलासपुर जिले में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। स्कूल भी बंद किए गए हैं। जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए आम लोगों से भी एहतियात बरतने की उम्मीद की जा रही है। बाजार और दूसरे सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग भी जरूरी कर दिया गया है। गाइडलाइन के मुताबिक बिना मास्क वाले लोगों को के खिलाफ पुलिस और नगर निगम की ओर से चालान की कार्यवाही की जाएगी।

close