Corona Update: कोरोना रफ्तार पर ब्रेक! 69 दिन बाद एक्टिव केस में गिरावट

Shri Mi
4 Min Read

CORONA update।वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) का भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 9 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। हालांकि आज कोरोना के मामले में देश के लिए राहत की खबर है। कोरोना के डेली मामले और एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना (Corona Update) के मामलों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 7178 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 16 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 10112 नए केस सामने आए थे जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 2934 की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (24 April 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 7178 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Update) की वजह से 16 व्यक्तियों की मौत की खबर है। अकेले केरल ले 8 लोगों की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान देश में 9011 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या गिरकर 66000 के नीचे पहुंच गया है। फिलहाल देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 65,683 पहुंच गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2123 की कमी दर्ज की गई है। 69 दिन ऐसा हुआ है जब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या गिरावट दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,48,91,989 हुई 

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 48 लाख 91 हजार 989 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 01 हजार 865 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 345 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)

  • अभी कुल एक्टिव केस- 65683 हजार 622
  • अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 48 लाख 91 हजार 989
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 43 लाख 01 हजार 865
  • अबतक कुल मौतें- 5 लाख 31 हजार 345

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 9.16 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 5.41 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.67 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.15 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close