इन अस्पतालों में बुजुर्गों को लगाया जाएगा टीका..5 निजी हॉस्पिटल भी शामिल..पहले कराना होगा पंजीयन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— सिम्स की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरती पाण्डेय ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अब 60 और इससे अधिक आयु वालों को लगाया जाएगा। इसके लिए टीका लगाने वाले को पंजीयन कराना होगा। बताते चलें कि अभी तक पहले दौर के टीकाकरण अभियान में कोरोना वारियर्स को टीका लगाया गया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना टीका लगाए जाने के बाद भारत सरकार ने 60 साल या इससे अधिक उम्र वालों को भी टीका लगाने को लेकर हरी झण्डी दिखा दिया है। अब जल्द ही बिलासपुर में 60 से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

              सिम्स की वरिष्ठ चिकित्सक और कोरोना नोडल प्रभारी डॉ. आरती पाण्डेय ने बताया कि शासन ने बिलासपुर में पकुल सात अस्पतालों में टीकाकरण किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका निशुल्क लगाया जाएगा। जबकि निजी अस्पतालों में टीका लगवाने वालों को 250 रूपए भुगतान करना होगा।

                              बिलासपुर के सरकारी अस्पताल शासकीय आयुर्वेदिक हॉस्पीटल नूतन चौक और जिला चिकित्सालय पुराना बस स्टैण्ड में टीकाकरण होगा। सिम्स में भी निशुल्क टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा शुल्क के साथ पांच निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। सिम्स की वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि मेहता चिल्ड्रन हास्पिचल मसानगंज, कृष्णा हॉस्पिटल मंगला चौक, लाल चंदानी हास्पिटल गांधी चौक, मार्क हॉस्टिटटल सरकंडजा और स्काई हास्पिटल वसंत विहार में 250 रूपए भुगतान लोग टीका लगवा सकेंगे।

             

close