Covid-19 Update: लगातार दूसरे दिन कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक, 700 नए केस; 3 मरीजों की मौत

Shri Mi
2 Min Read

Covid-19 Update।दिल्ली में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच राहत भरी खबर है.बीते दो दिन से दिल्ली में बढ़ते करोना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. दिल्ली में 24 अप्रैल को कोरोना के 689 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में संक्रमण दर 29.42% हो गई है. हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1 मरीज की मौत का प्रारंभिक कारण कोरोना नहीं है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नए केस मिले हैं. यह पिछले दिनों के मुकाबले कम हैं. सोमवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की भी मौत हो गई. सोमवार को राजधानी में संक्रमण दर 29.42 फीसदी दर्ज की गई.

दिल्ली में 5011 एक्टिव केस

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोविड संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई. सोमवार को तीन मरीजों की मौत के बाद दिल्ली में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 तक पहुंच गई हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 2342 टेस्ट किए गए और 1253 मरीज ठीक हुए. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5011 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 3960 होम आइसोलेशन में और 362 अस्पताल में भर्ती हैं.

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही थी. दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 948 केस पाए गए थे, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण दर 25.69 फीसदी थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close