23 गुण्डों के खिलाफ अलग अलग धाराओं में अपराध दर्ज….बदमाशों की परेड में…पुलिस ने 3 के खिलाफ लिया सख्त एक्शन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—आदर्श आचार संहिता के मददेनजर बिलासपुर पुलिस ने जिले के सभी थाना में गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों का परेड कराया। पुलिस ने जिले में 23 गुण्डा और निगरानी बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 का अपराध दर्ज किया। साथ ही 53 असामाजिक तत्वों और निगरानी बदमाशों पर आईपीसी की धारा 107 116 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने धारा 110 के तहत 3 गुण्डा और निगरानी बदमाशो पर भी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके अलावा सभी थानों में फरार 70 स्थायी वारंटियों को तामील भी किया है।

आदर्श आचार संहिता के मददेनजर बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों मे गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों के साथ ही असामाजिक तत्वों को पुलिस ने तलब किया है। इस दौरान सभी बदमाशों को आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त एक्शन लिए जाने की बात भी कही।

एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों ने थाना क्षेत्र के सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को तलब किया गया। वर्तमान में किये जा रहे गतिविधियों के बारे में बताया।  सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौारन  आदर्श आचार संहिता के निर्देशों का पालन को लेकर सख्त निर्देश दिया है।

 गुण्डा और  निगरानी बदमाशों में शामिल 23 गुण्डा बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 151, और  53 के खिलाफ धारा 107 116 (3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दर्ज किया गया है। धारा 110 के तहत 3 के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है। एडिश्नल एसपी ने जानकारी दिया कि बाकी बचे गुण्डा बदमाशों को समझाईश देकर छोड़ा गया है।

close