अपोलो अस्पताल के खिलाफ अपराध दर्ज….मेडिकल बोर्ड की जांच में खुलासा…प्रबंधन और डाक्टर की लापरवाही से हुई गुरबीन की मौत

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के कारण मौत के मामल में सरकंडा पुलिस मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद अपराध दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अपोलो अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर ने इलाज के दौरान भारी लापरवाही को अंजाम दिया है। जिसके चलते मरीज की मौत हुई है। मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट के आधारा पर सरकन्डा पुलिस ने प्रबंधन और डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(ए) के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस के अनुसार 26 दिसम्बर 2016 से अपोलो अस्पताल  से मेमो मिला। मेमों के अनुसार दयालबन्द स्थित आदर्श कालोनी निवासी गोल्डी उर्फ गुरवीन छाबडा की पाइजन खाने से मौत हो गयी। मामले में सिटी कोतवाली थाना में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग कामय कर जांच किया गया। जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि गुरबीन की मौत अपोलो अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है। ईलाज के दौरान भारी लापरवाही को अंजाम दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले को जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा।

जांच में मृतक का पोस्ट मॉर्टम सिम्स अस्पताल बिलासपुर से कराया गया। इसके साथ ही निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार परीक्षण राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर से कराया गया। गुरबीन की मौत में संभागीय मेडिकल बोर्ड छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान की मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट फरवरी 2023 में मिली।

रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने बताया कि अपोलो अस्पताल प्रबंधन और  संबंधित डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान लापरवाही को अंजाम दिया है। मामले में डायरेक्टर संचालनालय मेडिकोलीगल संस्थान, गृह पुलिस विभाग मेडिकोलीगल विशेषज्ञ और मेडिकोलीगल सलाहकार छत्तीसगढ़ शासन जेल रोड मेडिकल कालेज भवन रायपुर से अतिरिक्त विशेषज्ञ की टीम ने  भी जांच किया। 27 सितम्बर 2023 को रिपोर्ट मिला।

रिपोर्ट के अनुसाहर डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन ने ईलाज में लापरवाही किया है।  रिपोर्ट में  अलग-अलग बिन्दुओं का भी जिक्र किया है। रिपोर्ट के आधार पर ही मृतक गोल्डी उर्फ गुरवीन छाबडा पिता परमजीत सिंह छाबडा मामले में अपोलो अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 304(ए) के तहत अपराध कायम किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ईलाज में लापरवाही के संबंध में जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

close