Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

रुपयों से भरा ATM उखाड़ ले भागे अपराधी

स्वयं सहायता समूह, भाजपा ,डिप्टी सीएम विवाद, आचार संहिता, पूर्व मुख्यमंत्री, भ्रष्टाचार रोधी संहिता, Train Cancel, Railway news, CG News, आत्महत्या, IDBI Bank, RTE, क्रिप्टोकरेंसी घोटाले, कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य कर्मचारी बर्खास्त, PAN Card Uses, पूर्व कैबिनेट मंत्री, प्रिंसिपल , सीमा हैदर, विधानसभा चुनाव 2023, हत्याकांड, महिला विधायक, UGC NET, BJP, उर्दू विषय,kota news, BJP Leader Suicide, School, CG Assembly Election, Jobs, cg news,मणिपुर सरकार, Voter List,Scissor in Stomach, जामिया मिलिया इस्लामिया, CG Supplementary Bank, Exam, Chardham Yatra,Financial Rule Change, प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी,Berojgari Bhatta, Rajasthan, School, मास्टर ट्रेनर्स,अनाधिकृत कालोनियों, CG News, Digital Signature, SBI New service, Rajasthan, ed,Gmail Blue Tick, Atiq Ashraf Murder, ICAI, CG Hospital, Rajasthan, Atiq Ahmed Murder, MP News, CG NEWS, news,

रांची। झारखंड के बोकारो जिले के कसमार में अपराधी बैंक ऑफ इंडिया की एक एटीएम उखाड़ ले गए। इस एटीएम में एक दिन पहले ही 14 लाख रुपए डाले गए थे। घटना रविवार रात की है।यह एटीएम बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर कमलापुर में स्थित है। यहां कोई भी गार्ड नहीं है।

Join WhatsApp Group Join Now

सोमवार की सुबह एटीएम पहुंचे एक ग्राहक ने देखा कि शटर उठा हुआ है और एटीएम गायब है। ग्राहक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। थाने को भी सूचित किया गया।इसके बाद कसमार थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। चोरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के होटलों और पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस को बताया गया कि एटीएम में रकम डालने वाली एजेंसी ने एक दिन पहले ही इसमें 14 लाख की रकम डाली थी।

बता दें कि 27 जुलाई को हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में अपराधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम उखाड़ ले गए थे। इससे पहले 18 जनवरी को चोरों ने पेटरवार बाजार में मेन रोड किनारे लगे एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन की चोरी कर ली थी।एटीएम उखाड़कर ले जाने की ज्यादातर घटनाओं में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।

close
Share to...