CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी की आन्सर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Shri Mi
2 Min Read

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) की प्रोविजनल उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे , वो आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आन्सर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए ने रिस्पॉन्स शीट भी रिलीज कर दिया है।

उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट जारी होने की जानकारी आज शाम को यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने दी है। उन्होनें कहा, “सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आन्सर-की समेत रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।”CUET PG 2023

ऑबजेक्शन विंडो भी खुल चुका है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई तक आन्सर-की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

अभी आपत्ति दर्ज हो जाने के बाद फाइनल आन्सर-की जारी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जुलाई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट्स घोषित हो सकते हैं।

सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन इस साल 5 जून से लेकर 30 जून तक 245 केंद्रों पर हुआ था था। 5-17 जून परीक्षा हुई थी। वहीं 22-30 जून को पुनः परीक्षा (re-exam) का आयोजन एनटीए द्वारा किया गया था। एग्जाम में 8.33 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।CUET PG 2023

ऐसे डाउनलोड करें आन्सर-की/CUET PG 2023

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Answer Key‘ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर उत्तर कुंजी का पीडीएफ़ खुलेगा, इसे डाउनलोड करें।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close