Curd Making Mistakes-क्या है दही जमाने का सही तरीका

Shri Mi
3 Min Read

Curd Making Mistakes/दही खाने में तो टेस्टी लगती ही है साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है इसलिए लगभग हर भारतीय घर में दही जरूर जमाई जाती है. खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ इसे स्किन केयर और हेयर केयर में भी इस्तेमाल किया जाता है. कुछ लोगों के लिए दही जमाना एक मुश्किल टास्क से कम नहीं है, वो कितनी भी कोशिश कर लें सही से दही नहीं जमा पाते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले आप अपनी गलती पर ध्यान दें कि किस वजह से दही सही से जम नहीं पा रही है. इसके साथ ही कुछ लोगों को दही जमाने का सही तरीका ही पता नहीं होता है जिस वजह से भी कई बार दही जम नहीं पाती है.

Curd Making Mistakes/दही जमाने के दौरान की हुई कुछ गलतियों के वजह से दही जमाने में दिक्कत आ जाती है. इसके साथ ही कुछ लोगों को दही जमाने का सही तरीका ही पता नहीं होता है जिस वजह से भी कई बार दही जम नहीं पाती है. आइए जानते हैं क्या है दही जमाने का सही तरीका औऱ किन गलतियों के वजह से नहीं जम पाती है दही.

उबलता हुआ दूध

कई बार हम दूध उबाल कर तुरंत उसे जमाने के लिए रख देते हैं जिससे दूध फट जाता है और ये पानी पानी हो जाता है. इसलिए कभी भी गर्म दूध में दही जमाने की गलती न करें. दही जमाने से पहले दूध को ठंडा होने के लिए छोड़ दें इसके बाद ही इसमें दही मिलाएं.Curd Making Mistakes

बर्तन को हिलाएं नहीं

कुछ लोगों को इस बात की उत्सुकता रहती है कि दही जमी है या नहीं, इस चक्कर में वो बार बार बर्तन का ढक्कन हटाकर देखते रहते हैं जिससे दही जमने के प्रोसेस में रूकावट आ सकती है. इसलिए जरूरी है कि जब भी दही जमने के लिए रखें तो इसे कम से कम 8 घंटे के लिए बर्तन को किसी ऐसी जगह रख दें जहां आपका हाथ न लगे.

बिलकुल ठंडा न हो दूध

दही जमाने के लिए दूध न तो बिलकुल गर्म होना चाहिए न ही पूरा ठंडा. दूध का तापमान जानने के लिए आप उसमें एक उंगली डुबोकर देखें अगर उंगली में बिलकुल हल्की गर्माहट महसूस हो रही है दही जमने के लिए रख दें.Curd Making Mistakes

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close