DA Hike Update: केबिनेट बैठक में कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा,महंगाई भत्ते को लेकर अपडेट

Shri Mi
2 Min Read

DA Hike Update। दिल्ली।कैबिनेट में महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा सकती है। इसी के साथ कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA Hike Update) 46 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो जायेगा। यानी होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को गिफ्ट मिल सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट अनुसार इसका फायदा 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को मिलेगा। मालूम हो कि महंगाई भत्ता (DA Hike Update) साल में दो बार याने कि जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है।

अभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा महंगाई भत्ता 46% है। जो कि इस संभावित बढ़ोतरी के बाद 50% हो जाएगा। मंहगाई भत्ता (DA Hike Update) 50% होने के साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाला हाउस रेंट अलाउंस, चिल्ड्रेंस एजुकेशन अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसे दूसरे भत्ते भी बढ़ जाएंगे।

कितनी मिलेगी तनख्वाह: 46% DA के लिहाज से आपको 16,060 रुपए सैलरी मिल रही है। यानी 4% DA बढ़ने के बाद हर महीने 440 रुपए का फायदा होगा।वहीँ, आपकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए और ग्रेड पे 1000 रुपए है। दोनों को जोड़ने पर टोटल 11 हजार रुपए हुआ। अब बढ़ने वाले 50% महंगाई भत्ते के हिसाब से 5,500 रुपए होगा। सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 16,500 रुपए हो जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close