धमकी के बाद जेट एयरवेज के विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

    jet_airways_indiaनईदिल्ली।मुंबई से दिल्ली आ रही जेट एयरवेज के विमान को ‘धमकी भरे कॉल’ के बाद रविवार देर रात अहमदाबाद में लैंड कराया गया। जिसके बाद फ्लाइट की गहन तलाशी ली गई।सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट 9W339 मुंबई से देर रात 2:55 बजे रवाना हुई, जिसकी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 3:45 लैंडिंग करवाई गई।अहमदाबाद एयरपोर्ट के एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि धमकी भरे कॉल मिलने के बाद विमान को डायवर्ट किया गया था। जेट एयरवेज के विमान से सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विमान को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।

    Join WhatsApp Group Join Now




    close