धमकी के बाद जेट एयरवेज के विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

Shri Mi
1 Min Read

jet_airways_indiaनईदिल्ली।मुंबई से दिल्ली आ रही जेट एयरवेज के विमान को ‘धमकी भरे कॉल’ के बाद रविवार देर रात अहमदाबाद में लैंड कराया गया। जिसके बाद फ्लाइट की गहन तलाशी ली गई।सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट 9W339 मुंबई से देर रात 2:55 बजे रवाना हुई, जिसकी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 3:45 लैंडिंग करवाई गई।अहमदाबाद एयरपोर्ट के एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि धमकी भरे कॉल मिलने के बाद विमान को डायवर्ट किया गया था। जेट एयरवेज के विमान से सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विमान को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now




By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close