Delhi Police ने Rohit Sharma का वीडियो शेयर कर हेलमेट नहीं पहनने वालों को दी नसीहत

Shri Mi
2 Min Read

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। इसी मुकाबले के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भारतीय कप्तान Rohit Sharma अपने साथी खिलाड़ी सरफराज खान पर गुस्सा होते हुए क्लास लगा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, सिली प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इसी बात पर कप्तान रोहित शर्मा भड़क जाते हैं और उन्हें हेलमेट पहनने के लिए कहते हैं, जिससे कि उन्हें किसी तरह की चोट न लगे। इस वीडियो को Delhi Police ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने उन लोगों को संदेश देने की कोशिश की है, जो बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हैं और हीरोगिरी दिखाने की कोशिश कर अपनी जान को जोखिम में डालते हैंं।

Delhi Police ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”टू-व्हीलर पर हीरो नहीं बनने का!, हमेशा हेलमेट पहनने का!” अब सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि Rohit Sharma, सरफराज से कहते हैं, “ऐ भाई, यहां हीरो नहीं बनने का, हेलमेट पहन ले।” कप्तान रोहित की फटकार के बाद सरफराज हेलमेट पहनकर फील्डिंग करते हैं।

बता दें कि टीम इंडिया को चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है।

भारत ने तीसरा दिन का खेल समाप्त होने पर बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए है। इससे पहले दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 145 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से आर अश्विन ने पांच और कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close