थाना पुलिस की अलग अलग कार्रवाई…दारू के लिए उगाही करने वाला चढ़े हत्थे..चोरी की मोटरसायकल के साथ आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—-सरकन्डा, सिविल लाइन और हिर्री पुलिस ने लूटपाट,मारपीट और चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस की अलग अलग कार्रवाई में तीनों आरोपियों से सामान भी बरामद किया गया है। सरकन्डा पुलिस के अनुसार आदतन बदमाश जब तक दारू पीने के लिए लोगों से मारपीट करने और ऊगाही के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग को शराब के लिए रूपया नहीं दिए जाने पर मारपीट के जुर्मा पकड़ा गया है। हिर्री पुलिस ने चोरी की मोटरसायकल समेत एक आरोपी को धर दबोचा है।
 
 
धमकी देकर रूपया ऐठने वाला गिरफ्तार
शराब पीने के लिये पैसा नहीं दिए जाने पर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। थानेदार फैजूल होदा शाह ने बताया कि आरोपी से चार हजार नगदी समेत मोटर साइकल सायकल जब्त किया है।
फैजूल होदा शाह ने बताया कि 8 मई को बहतराई निवासी ओमप्रकाश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 8 मई 2023 की शाम को मोटर सायकल CG 10AM 3209 से एक व्यक्ति गांव के तालाब के पास आया। धमकाते हुए शराब के लिए पैसे मांगा। मना करने पर उसे और उसके मित्र आकाश साहू को हाथ मुक्का से मारा पीटा। साथ ही धमकी भी दिया कि फिर आऊंगा यदि रूपया नहीं दिया तो जान से मार डालूंगा। इसके बाद डरकर मैने 1000, नारायण साहू ने 500,जागेश्वर साहू ने 1000 और सुरेन्द्र साहू ने 1400 रूपया दिया। ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी ने पहले भी पैसा वसूल किया है। 
फैजुल  होदा ने बताया कि पतासाजी के जानकारी मिली कि आरोपी का नाम सुबोध शुक्ला है। घूम-घूमकर लोगों को डरा धमकाकर पैसा वसूल करता है। आरोपी को अशांति फैलाने वालों के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जूर्म कबूल किए जाने के बाद आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है। 
 
चोरी की मोटरसायकल के साथ पकड़ाया आरोपी
 
हिर्री थानेदार हरविन्दर सिंह ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल  बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है। जानकारी के बाद  टीम बनाकर आरोपी को पेड्रीडीह चौक में घेराबंदी कर पकड़ा गया। साथ ही व्यक्ति से पतासाजी कर मोटर सायकल सी.जी.10 ए.ई. 7413 को बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना खजुरी नवागांव निवासी रवि शंकर गंधर्व बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोटरसायकल चोरी का होना बताया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न् धाराओं के तहत अपराध दर्ज हिरासत में रखा गया है।
 
नाबालिग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
 
सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेष ने बताया कि शराब पीने के लिए पैसा मांगने और गाली गलौच कर मारपीट करने के जुर्म में नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। पूूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जरहाभाठा का रहने वाला है । इस दौरान जानकारी मिली कि नाबालिग आरोपी के घर वाले नशे का कारोबार करते हैं। आरोपी का भाई भाई अक्षय कुर्रे, मां जुगनी कुर्रे पहले से हीं अवैध नशे के कारोबार के आरोप में सजा काट रहे हैं। 
close