जिला क्रिकेट संघ का नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।स्थानीय राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किए गए नि:शुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। गत 7 मई 2023 से प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 187 प्रतिभाशाली बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस शिविर में प्रतिदिन सुबह 5:30 से 7:30 एवं शाम को 3:30 से 6:30 तक क्रिकेट की विभिन्न विधाओं में पारंगत होने का गहन प्रशिक्षण दिया गया, इसके अंतर्गत सुबह के सत्र में फिजिकल, फील्डिंग कैच, योगा एवं मेडिटेशन का सत्र चलाया जाता रहा एवं द्वितीय सत्र में स्कील, बैटिंग, बॉलिंग आदि का मूलभूत अभ्यास एवं बारीकियों से अवगत कराया जाता था।

इस दौरान बी.सी.सी.आई द्वारा अनुमोदित प्रदेश के श्रेष्ठ अंपायरों द्वारा विशेष सत्र के तहत क्रिकेट के नियमों की बारिक जानकारियों से अवगत कराया गया एवं एक सेमिनार का आयोजन भी किया।

शिविर के दौरान बच्चों के अभिभावकों को भी एक सत्र में विभिन्न जानकारियां एवं महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया जो उनके बच्चों में क्रिकेट के प्रति समर्पण बढ़ाने में सहायक हो। इस शिविर में प्रशिक्षण कर्ता के रूप में वरिष्ठ क्रिकेटर रितेश शुक्ला, अभिषेक सिंह, भूपेंद्र पांडे, रोहित ध्रुव, शैलेष सैमुअल, एस जावेद, ओ.पी. यादव आदि ने प्रतिदिन अपना महत्वपूर्ण योगदान एवं मार्गदर्शन दिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में ऐसे प्रशिक्षण शिविरों की महत्ता के विषय में बताया एवं अपने व्यक्तिगत अनुभव के विषय में जानकारी देते हुए कहा रघुराज स्टेडियम में उन्होंने भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में प्रशिक्षण लेने हेतु प्रवेश लिया था लेकिन यहां से उनको एक लेग ब्रेक बॉलर के रूप में प्रतिष्ठित वीनू मांकड प्रतियोगिता में चयन का अवसर प्राप्त हुआ था।

समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक आदि ने भी अपना उद्बोधन दिया, जिसमें इस शिविर की महत्ता एवं अनिवार्यता की जानकारी दी एवं नव प्रतिभाओं को क्रिकेट में उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मुकुल तिवारी, नवीन जाजोदिया, विंटेश अग्रवाल, एवं अन्य सदस्यों के अतिरिक्त वरिष्ठ क्रिकेटर गुरशरण सिंह,टी.सांई कुमार, राजेश शुक्ला आदि भी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close