जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने किया चुनाव प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

Shri Mi
1 Min Read

बगीचा। मतदान दल के अधिकारियों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा एवं विनोद कुमार गुप्ता नोडल यशस्वी जशपुर ने बगीचा में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण का जायजा लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस प्रशिक्षण में कुल 339 मतदान अधिकारियों को 6 कमरों में प्रशिक्षण विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया गया। उन्होंने मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 के कर्तव्य एवं मशीन में होने वाली त्रुटियों के बारे में कई प्रश्न पूछ कर उनकी मतदान प्रक्रिया तथा ईवीएम संचालन कौशल को परखा।

प्रशिक्षण में पहली बार चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण की प्रक्रिया को भलीभांति जानने और समझने की समझाईस दी गई।

उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाने एवं एवं ईवीएम मशीन को अच्छे से ऑपरेट करके सीखने के लिए हिदायत दी।

प्रशिक्षण पश्चात होने वाले परीक्षा में 50 परसेंट से कम प्राप्तांक वाले मतदानअधिकारियों का पुनः 19 तारीख को प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। विनोद गुप्ता ने मशीन से संबंधित प्रश्न किये तथा मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओंके बारे में जानकारी दिए। प्रशिक्षण केंद्र में एस डी एम बगीचा एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close