DPI ने जारी किया व्याख्याता LB संवर्ग के जीआईएस कटौती का आदेश,संयुक्त संचालको और डीईओ को पत्र जारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।लोक शिक्षण संचलनालय ने एल्बी संवर्ग के व्याख्याताओ के 360 रुपए जीआईएस कटौती करने और मेडिकल भत्ता बंद करने के संबंध मे सभी संयुक्त संचालको और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।जारी पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के पत्र क्र./210/277/वित्त/नियम/चार / 2008 दिनांक 1 अक्टूबर 2008 अनुसार राज्य के तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारियों को स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के बाह्य रोगी के रूप में कराए गए उपचार के एवज में प्रति माह चिकित्सा भत्ता स्वीकृत किया गया है । 2/ छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के पत्र क्रमांक 252 /एल 2015-71-00406 / वित्त /नियम/चार/ दिनांक 27 मई 2017 से शासकीय कर्मचारी समूह बीमा योजना 1985 के अंतर्गत दिनांक 1 जुलाई 2017 से द्वितीय श्रेणी कर्मचारी वर्ग के लिए राशि रुपए 360/- अभिदान प्रतिमाह की दरें निर्धारित किया गया है ।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 के अनुसार व्याख्याता का पद द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत है । उपरोक्त नियम / निर्देशों के अनुरूप अनुक्रम में एलबी संवर्ग के व्याख्याताओं को चिकित्सा भत्ता की पात्रता नहीं है । यदि एलबी संवर्ग के व्याख्याताओं को चिकित्सा भत्ता दी जा रही है , तो इसे तत्काल बंद की जाए तथा समूह बीमा योजना में अंशदान ₹360 /- कटौती किया जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close