चोरी का कोयला परिवहन करते पकड़ाए ड्रायवर…दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज…कोयला मालिक की पड़ताल कर रही तलाश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने कोयला का अवैध परिवहन करते दो ट्रक को जब्त किया है। पूछताछ के बाद दोनो ट्रक चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनो ट्रक में 40 हजार से अधिक कोयला भरा है। पकड़े गए दोनो आरोपिोयं का नाम गोलू यादव और विक्की ध्रुव है। दोनो आरोपी अकलतरा और और बरगव जिला जांजगीर है।
रतपुर पुलिस को 17 मार्च को मुखबिर ने बताया कि पाली रोड से दो ट्रक में चोरी का कोयला परिवहन किया जा रहा है। दोनो ट्रक बिलासपुर की तरफ जा रहे हैं। खबर के बाद पुलिस ने तत्काल थाना पेट्रोलिंग पार्टी को मौके के लिए रवाना किया। ग्राम जाली के पास पुल के नीचे मुखबिर की सूचना अनुसार दो ट्रक cg 04  jc 5489 और cg 07 ca 3984 को घेराबंदी कर रुकवा गया। पूछताछ पर ट्रक ड्राइवर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ट्रक में लोड कोयला को लेकर गोलमोल जवाब दिया। ना ही किसी प्रकार का प्रमाणिक दस्तावेज ही पेश किया। 
ट्रक में भरे हुए कोयला का वजन कराया गया।। दोनो ट्रक में कुल 40380 किलोग्राम कोयला मिला। दोनों ड्राइवर के खिलाफ कोयला चोरी करने और खपाने के आरोप में धारा 41(1-4) और आईपीसी की 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया। ट्रक चालकों को रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि कोयला किसका है। दोनो चालक किसके लिए काम कर रहे हैं।
close