हड़बड़ाहट में फंस गया शराबी ड्रायवर…अनियंत्रित कार नाली में फंसी….जांच पड़ताल के दौारन करीब चार लाख रूपए बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–रतनपुर पुलिस ने पुलिस कप्तान संतोष सिंह के विशेष निर्देश पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक इन्नोवा वाहन समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश अनूपपुर जिला कोतमाम स्थित बनियाटोला का रहने वाला है। पकड़े जाने के दौरान आरोपी को  शराब के नशे में पाया गया है। 
   रतनपुर पुलिस के अनुसार आपरेशन निजात अभियान के तहत पुलिस कप्तान के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रतनपुर पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए शराब के नशे में एक आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार क्रमांक सीजी 10 एफए 2888 का चालक पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया।
 लेकिन बोधिबंद में कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर नाली में जा फंस गयी। जांच पड़ताल के दौरान इनोवा वाहन चालक मोहम्मद मंसूर को शराब के नशे में धुत पाया गया। पूछताछ में मोहम्मद मंसूर ने बताया कि वह बनिया टोला कोतमा अनूपपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन से करीब 3,97,500 रुपया बरामद किया। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने गोलमोल जवाब दिया। वाहन चालक पर मुलाहिजा के बाद मोटर व्हीकल एक्ट 185 एमवी का अपराध दर्ज किया है। पता लगाया जा रहा है कि  बरामद रकम कहाँ से और किस उद्देश्य से लाया जा रहा है। संबंध में जानकारी नहीं दिए जाने की सूरत में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जाँच में लिया गया है।
close