दो अलग अलग कार्रवाईः भारी मात्रा में देशी महुआ शराब बरामद…142 पाव मदिरा समेत तीन आरोपियों पर कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने आपरेशन निजात के तहत दो अलग अलग मामले में भारी मात्रा मैं शराब बरामद किया है। शराब के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने  कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों से शराब के अलावा मोटरसायकल भी जब्त किया गया है। सभी को आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है। 
 सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर मंगला क्षेत्र में दो आरोपियों को शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया है। मुखबीर ने बताया कि दोनो आरोपी शराब बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो आरोपियों को घेराबन्दी के बाद धर दबोचा गया। आरोपियों के पास से जांच पड़ताल के दौरान कुल 105 पाव  देशी मदिरा बरामद किया गया है। 
        पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया । दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है। साथ ही मोटरसायकल भी बरामद किया गया है।पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम जगदीश गोंड़ और ऋतिक गोंड है। दोनो धुरीपारा मंगला के रहने वाले हैं।
 सिविल लाइन पुलिस के अनुसार एक अन्य मामले में सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी में शराब संग्रह और विक्रय के आरोप में एक व्यक्ति को धर दबोचा गया है। आरोपी का नाम राकेश कुमार सूर्यवंशी है। आरोपी घुरू स्थित पानी टंकी के पास का रहने वाला है। मुखबीर की सूचना पर आरोपी के पास से कुल 31 पाव शराब बरामद किया गया है। विधि सम्मत आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी पर अपराध भी दर्ज किया गया है। 
close