Easy Paneer Besan Cheela Recipe: बारिश के मौसम में ट्राई करें पनीर की ये डिश ,खाने में सभी को बहुत पसंद आएगा

Shri Mi
3 Min Read

Easy Paneer Besan Cheela Recipe: बारिश के मौसम में हर किसी का कुछ टेस्टी और तीखा सा खाने का मन करता है। ऐसे में आप बहुत ही आसानी से पनीर-बेसन से बना चीला बना सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह खाने में सभी को बहुत पसंद आएगा, आपको इस बारिश के मौसम में पनीर-बेसन चीला की रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए। पनीर-बेसन चीला जितना टेस्टी है, इसे बनाना भी उतना ही आसान है।

सभी लोगों को बहुत पसंद आएगा। आईये बिना वक्त बर्बाद किए देखते हैं, पनीर-बेसन चीला बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी/Easy Paneer Besan Cheela Recipe

पनीर-बेसन चीला बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स/Easy Paneer Besan Cheela Recipe
बेसन
पनीर कसा हुआ
अजवाइन
चाट मसाला
हरी मिर्च
हरा धनिया कटा
तेल
नमक

पनीर-बेसन चीला बनाने के लिए आपको एक गहरे तले वाला बर्तन चाहिए, आप उसमें बेसन छान लें। इसके बाद दूसरे बाउल में पनीर को कद्दूकस कर के अलग रख लें।

अब बेसन में हरी मिर्च और धनिया पत्ती के बारीक टुकड़े काटकर मिला दें। इसके बाद बेसन में अजवाइन, चाट मसाला और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स करते हुए थोड़ा पानी डालकर घोल बना लें। आपको ध्यान रखना है कि आपका घोल बहुत ज्यादा गाढ़ा भी न हो और ना ही ज्यादा पतला हो।Easy Paneer Besan Cheela Recipe

इसके बाद आपको एक नॉनस्टिक पैन को मीडियम आंच पर गर्म करना है। जब तवा गर्म हो जाए, तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला लें।

अब बेसन के घोल को तवे के बीच में डालकर गोल-गोल करते हुए चारों ओर फैलाएं। कुछ देर तक चीले को सिकने दें, इसके बाद उसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ पनीर चारों और फैलाएं। इसे चम्मच की मदद से चीले पर अच्छी तरह से दबाएं।

इसके बाद चीले के चारों तरफ तेल डालकर सेक लें। कुछ देर बाद चीले को पलटें और दूसरी तरफ भी तेल लगाकर क्रिस्पी और सुनहरा होने तक पकाएं।Easy Paneer Besan Cheela Recipe

इसके बाद चीले को एक प्लेट में निकाल लें। आप इसे अपनी पसंदीदा चटनी के साथ खा सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close