CG NEWS: यदुवंशी छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति : 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर/रावत नाच महोत्सव समिति प्रतिभावान विद्यार्थियों को पूर्व की भांति नगद छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।आवेदन करने की तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित की गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते रावत नाच महोत्सव समिति के संयोजक डॉ.कालीचरण यादव ने बताया,छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी सामान्य पाठ्यक्रम बारहवीं और हाई स्कूल दसवीं कक्षा की परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बिलासपुर जिला पुरानी सीमा (कोरबा,जांजगीर,चांपा,लोरमी,पंडरिया ,मुंगेली, कोटा एवं पेंड्रा)आदि क्षेत्र के यादव छात्र-छात्राओं को पांच हजार,तीन हजार रुपये की नगद राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जायेगी।
इन छात्रवृत्तियों के अतिरिक्त रावत नाच दल से संबध्द परिवारों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिये भी अलग से छात्रवृति की घोषणा समिति ने की है।इसमें पांच छात्र एवं पांच छात्राओं को 38 हजार की नगद राशि वितरित की जायेगी।
डॉ. यादव ने बताया इससे संबंधित सूचना एवं आवेदन पत्र का प्रारूप दलों के मुखिया को डाक से भेजी गई है।छात्र-छात्राएं अपने ग़ांव के गोल के मुखिया से आवेदन फार्म की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन सीधे या अपने पालकों सादे कागज में पूर्ण विवरण सहित अंकसूची की छाया कॉपी, दो पासपोर्ट फोटो संलग्न कर 31 अगस्त तक रावत नाच महोत्सव समिति संयोजक डॉ. कालीचरण यादव  के बनियापारा,जूना बिलासपुर स्थित निवास के पते पर भेजा जा सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close