ED Raid – Chhattisgarh में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ED का छापे,CM Bhupesh बोले

Shri Mi
1 Min Read

ED Raid – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महाधिवेशन से पहले कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला बोला है. सीएम ने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते.’भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले कई बड़े नेताओं के ठिकानों पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के छापों पर राजधानी में राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब भाजपा राजनीतिक ढंग से मुकाबला नहीं कर पाती, तब ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करती है. कांग्रेस के कार्यकर्ता अपराह्न 4 बजे ईडी दफ्तर का घेराव करेंगे.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close