प्लेसमेन्ट कर्मचारी से 32 लाख बरामद…ED कार्रवाई में आरोपी ने बताया..अपर प्रबंधक का रूपया…मोबाइल बन्द कर अधिकारी फऱार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर– रायपुर स्थित पन्डरी में बैंक के सामने से ईडी ने 32 लाख रूपयों के साथ प्लेसमेन्ट कर्मचारी को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने रूपया सीएसएमसीएल के एक बड़े अधिकारी का होना बताया है। सूत्रों के अनुसार ईडी की कार्रवाई के बाद अधिकारी गायब है। अधिकारी का मोबाइल भी बन्द है। बहरहाल अभी तक जांच एजेन्सी ने मामले का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अधिकारी की पतासाजी जोरों पर है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर स्थित पन्डरी में एक बैंक के सामने से ईडी ने एक प्लेसमेन्ट कर्मचारी को 32 लाख रूपयों के साथ पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार जांच एजेन्सी को पूछताछ के दौरान ईगल हन्टर प्लेसमेन्ट कर्मचारी ने बरामद रूपया सीएसएमसीएल उप महाप्रबन्धक का है। इसके अलावा भी प्लेसमेन्ट कर्मचारी ने जांच एजेन्सी से कई जानकारियों को साझा किया है।

    सूत्रों की माने तो जांच एजेन्सी की कार्रवाई के बाद अधिकारी फरार है। लगातार पता साजी की जा रही है। अधिकारी का मोबाइल भी बन्द है। बताते चलें कि ईगल हन्टर प्रदेश के सभी शराब दुकानों में कर्मचारियों का प्लेसमेन्ट करता है। जांच पड़ताल अभी भी जारी है।

close