शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी की हुई सराहना

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर-प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान में बीेते दिनों राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करने पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं मंत्री श्री कवासी लखमा के साथ कार्यक्रम स्थल पर नारायणपुर जिले की विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की जानकारी ली और उनके कार्य की सराहना की। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी के कुशल मार्गदर्शन में जिले की विकास प्रदर्शनी लगायी गयी थी, जिसमें जिले में कोरोना के समय अध्यापन को जारी रखने के लिए अलग-अलग माध्यम से पढ़ाई की गयी,, जिसको बस्तर डोम में अंगना म शिक्षा में कविता हिरवानी, रंजीता नाग, शिक्षिका कु.दिव्या, कु.छबीला, संतु नुरेटी, श्री राकेश तथा मोटर साइकिल गुरुजी देवेंद्र देवांगन के द्वारा प्रदर्शनी में चलित मॉडल के साथ जानकारी दी गई।

साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के डोम में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक शाला की छात्रा कु. कुमारी सलाम ने बांस एवं फूल झाड़ू बनाने का प्रदर्शन संकुल समन्यव श्रीमती ज्योति नाग के साथ गया। प्रदर्शनी में उमेश रावत सहायक कार्यक्रम समन्वयक, श्री लक्ष्मी नारायन सिंह, संकुल समन्वयक, विष्णुराम गोटा शिक्षक अजय कुमेटी ,श्री सोमारू का सहयोग रहा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close