बजुर्ग महिलाएं उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रही हैं मतदान केन्द्र

Shri Mi

विधानसभा कुनकुरी के मतदान केन्द्र 40 प्राथमिक शाला जोकबहला पहुंचकर 92 वर्षीय महिला फिलोमिना तिर्की ने मतदान किया। तस्वीर में फिलोमिन तिर्की को व्हील चेयर पर स्काउट गाइट की वांलिटियर मतदान केन्द्र ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जशपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला पुरनानगर पहुंचकर 86 वर्षीय श्रीमती करूणा टोपनो और केन्द्र क्रमांक 252 फरसाबहार पहुंचकर 83 वर्षीय मरियम खलखो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान करने के बाद ऊंगली दिखाते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा बुजुर्गो एवं दिव्यागजनों को मतदान हेतु विशेष सुविधाएं दी जा रही है।

जिससे उन्हें मतदान करने में कोई दिक्कत ना हो। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत सीईओ  अभिषेक कुमार के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उददेश्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close