महिला पर्यवेक्षकों का निर्वाचन -अध्यक्ष ऋतु परिहार, कोषाध्यक्ष याचना शुक्ला, सचिव जयश्री साहू बनीं-ग्रेड पे व वेतन विसंगति हेतु संधर्ष का संकल्प पारित


रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत् महिला पर्यवेक्षकों का निर्वाचन रविवार को राजधानी स्थित आर्शीवाद भवन में सम्पन्न हुआ। प्रांतीय बैठक में मुख्य अतिथी के रूप में कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तथा प्रवक्ता विजय कुमार झा उपस्थित थे। निर्वत्तमान् अध्यक्षा श्रीमती रंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न हुआ। सर्वसम्मति से श्रीमती ऋतु परिहार पर्यवेक्षक, सेक्टर भानसोज, श्रीमती याचना शुक्ला, कोषाध्यक्ष, सेक्टर देवेन्द्र नगर परियोजना शहरी दो रायपुर, श्रीमती जयश्री साहू पर्यवेक्षक सेक्टर, मरौद, प्रोजेक्ट कुरूद जिला धमतरी सचिव निर्वाचित धोषित किए गए। पूर्व अध्यक्ष व पदाधिकारियों प्रति आभार व्यक्त किया गया। प्रांतीय सभा में कमल वर्मा संयोजक फेडरेशन को प्रांतीय संरक्षक तथा विजय कुमार झा प्रवक्ता को संगठन का प्रवक्ता नियुक्त किया गया।