Election Training: अपर कलेक्टर ने मतदान दलों के ट्रेंनिग का किया निरीक्षण

Shri Mi
2 Min Read

Election Training। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने आज नटवर स्कूल में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय ने सभी मतदान दलों को बेहतर ट्रेनिंग (Election Training) प्राप्त करने को कहाए उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण आपके निर्वाचन कार्य को आसान करेगा।

उन्होंने महिला मतदान अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण में रुचि लिए जाने पर उनकी प्रशंसा की और मतदान दलों से कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका या समस्या होने पर प्रशिक्षण में पूछ सकते हैं, ताकि निर्वाचन के हर प्रक्रिया की बेहतर जानकारी हो।

उल्लेखनीय है कि सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर शहर के चार संस्थानों में विधान सभावार मतदान दलों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के माध्यम से दिया जा रहा हैं।

जिसमें विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के मतदान दलों का किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के पीडी कॉमर्स कॉलेज रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक खरसिया-18 के शा.नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल रायगढ़ एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के मतदान दलों का प्रशिक्षण कि.शा.पालीटेक्निक रायगढ़ में प्रात: 11 बजे से सायं 05 बजे तक दिया जा रहा हैं। इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल भी उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close