Illegal Betting Apps Blocked: केंद्र सख्त, महादेव ऐप समेत 22 अवैध बेटिंग ऐप्स और वेबसाइट पर लगा प्रतिबंध

Shri Mi
2 Min Read

Illegal Betting Apps Blocked: भारत में अवैध सट्टेबाजी को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। 22 ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स और वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश आईटी मंत्रालय द्वारा किया गया है। इस लिस्ट महादेव बुक बेटिंग ऐप और रेड्डीअन्नाप्रिस्टो भी शामिल हैं

Join Our WhatsApp Group Join Now

Illegal Betting Apps Blocked: यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में महादेव बुक पर छापेमारी और सिंडीकेट के खिलाफ ईडी के एक्शन और जांच के बाद की गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के मुताबिक छतीसगढ़ सरकार के पास आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत अवैध एप्लीकेशन और वेबसाइट को बंद करने की अपील करने की शक्ति थी।

लेकिन भूपेश बघेल सरकार के ऐसा नहीं किया। ईडी का अनुरोध प्राप्त होने के बाद इसे संज्ञान में लेते हुए एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई मंत्रालय द्वारा की गई है।

बता दें कि महादेव सट्टेबाजी ऐप लंबे समय से सुर्खियों में है। छतीसगढ़ सरकार ने दावा किया है कि इसपर करीब 1.5 सालों के जांच चल रही है।Illegal Betting Apps Blocked

इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री 508 करोड़ रुपये भी ईडी को दे चुके हैं, जिसका दावा प्रवर्तन निदेशालय से खुद किया है। ईडी रेड के बाद महादेव बुक के गैरकानूनी संचालन का खुलासा हुआ था। इसके प्रोमोटर रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close