बिलासपुर- सड़क में ठेले गुमटी लगाकर जाम करने वाले लगभग 35 ठेले गुमटियों को श्रीकांत वर्मा मार्ग से आज नगर पालिक निगम द्वारा हटाया गया। शहर की खूबसूरत सड़को में से एक श्रीकांत वर्मा मार्ग में स्ट्रीट वेंडर द्वारा अवैध तरीके से ठेले लगाया जा रहा था।
Join WhatsApp Group Join Now
जिससे सड़क जाम और पूरा मार्ग अव्यवस्थित हो जाता था । शाम के वक्त तो पूरा मार्ग जाम हो जाता था। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर आज अतिक्रमण दस्ते ने 35 ठेले और वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए चेतावनी दी गई।
मार्ग में वाहनों को स्थाई तौर पर खड़ा कर दिया गया था। इन वाहनों पर खाने पीने का दुकान चलाया जा रहा था। सड़क पर दुकान और उसके ऊपर वहां रूकने वाले ग्राहकों की गाड़ियां इससे पूरा मार्ग अव्यवस्थित हो रहा था। इसके अलावा कुछ लोगों ने सड़क और फूटपाथ पर स्थाई तौर पर टेंट लगाए थे,उसे भी हटाया गया है।