मनोरा कालेज में मतदाता जागरुकता हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

Shri Mi
1 Min Read

मनोरा।मतदाता जागरुकता हेतु शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा में महाविद्यालय स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इसके तहत महाविद्यालय की स्वीप( SVEEP) और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ साथ मतदान के महत्व को समझाना है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

निबंध का शीर्षक *”लोकतंत्र में मतदान का महत्व”*(हिंदी में)*Importance of voting in democracy”*(In English) है।शब्द सीमा 50 से 200 शब्द हैंऔर अंतिम तिथि 20अक्टुबर(शुक्रवार) संध्या 5 बजे तक निबंध लिखकर जमा करना है।

हिंदी और अंग्रेजी दोनो कैटगरी में लिखे 3-3 सर्वोत्तम निबंधों को अलग अलग नकद राशि और सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

संस्था के स्वीप नोडल अधिकारी विकास कु. लकड़ा ने बताया कि महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं इस चुनाव में जीवन का पहला वोट अनिवार्य रुप से दें इसके लिए आगामी दिनों में महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता हेतु स्वीप केबीसी ( कौन बनेगा कालेजविनर) क्विज,रैली और अन्य कार्यक्रम सतत रुप से चलाये जाते रहेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close