आबकारी मंत्रालय ने फिर जारी किया ट्रांसफर आदेश…सहायक आयुक्त को यहां भेजा गया…आधा दर्जन अधिकारी गए यहां से यहां

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—आबकारी मंत्रालय ने फिर एक ट्रांसफर सूची जारी कर आधा दर्जन से अधिकारियों को इधर से उधर किया है। एक सहायक आयुक्त समेत दो जिला आबकारी अधिकारी और 6 सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को नए कार्यालय के लिए स्थानांतरित किया है। अधिकारियों को निर्धारित तारीख के भीतर कार्यभार संभालने का आदेश आबकारी विभाग ने दिया है।

आबकारी मंत्रालय ने एक बार फिर आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। स्थानांतरण सूची में जांजगीर आबकारी कार्यालय में पदस्थ प्रवीम शर्मा को जांजगीर चांपा कार्यालय की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा मंत्रालय से जारी सूची में दो जिला आबकारी अधिकारियों को इधर से उधर किया है। कार्पोरेशन लिमिटेड में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी राजीव झा को जीएसटी भवन भेजा गया है। जिला आबगकारी अधिकारी राजेश कुमार शर्मा को कार्पोरेशन लिमिटेड से हटाकर बालोद जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है।  में पदस्थ ।

 स्वाती चौरसिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी को कार्यालय उपायुक्त रायपुर से धमतरी, मधुकर श्याम हरित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से कांकेर से जशपुर भेजा गया है।  संभागीय उड़न दस्ता बिलासपुर में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश पाण्डेय को गरियाबन्द भेजा गया है। नीलोफर जैन को बालोद से स्थानांतरित कर कबीरधाम भेजा गया है ।

close