राजभवन से…चिठ्ठी आई है…किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने बताया..राज्यपाल ने सचिव को दिया..सहकारी बैंक घोटाला जांच का आदेश

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—राजभवन ने राज्य सहकारिता सचिव को पत्र जारी कर जिला सहकारी बैंक में किसानों की राशि में गड़बड़ी को लेकर जांच का आदेश दिया है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले किसान नेता धीरेन्द्र दुबे की अगुवाई में किसानों का प्रतिनिधि मण्डल राज्यपाल से मिलकर जिला सहकारी बैंक में जांच की मांग की थी। किसानों ने राज्यपाल को बताया था कि तोरवा धान मण्डी शाखा में किसानों का लाखों रूपये कर्मचारियों ने गबन किया है। पांच महीने बाद भी किसी के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई नहीं हुई है. 
राजभवन ने सहकारिता सचिव को पत्र लिखकर बिलासपुर स्थित तोरवा धान मण्डी में 80 लाख रूपयों की अफरा तफरी को लेकर जांच का आदेश दिया है। मामले की जानकारी किसान नेता धीरेन्द्र दुबे ने दिया है। धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि कुछ दिनों पहल किसानों के साथ रायपुर में राज्यपाल से मुलाकात अवसर मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने लिखित शिकायत कर सहकारी बैंक में घोटाला किए जाने की बात कही। साथ ही मामले में जांच की मांग को दुहराया।
भारतीय किसान संघ जिला ईकाई बिलासपुर अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने जानकारी दिया कि राज्यपाल से मिलकर किसानों और बैंक की वस्तुसथिति को रखा गया। किसानों ने बताया कि  जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के तोरवा मंडी शाखा के कर्मचारियों ने किसानों की लाखों रूपयों राशि का गबन किया है। कूटरचना कर सैकड़ों किसानों के खाते से लाखों रूपये बिना अनुमति निकाला गया है।
राज्यपाल को बताया गया कि 5 महीने बीत जाने के बाद भी जिला सहकारी बैंक प्रबंधन ने समुचित जांच पड़ताल नहीं किया। अभी तक किसानों के जमा राशि नहीं गयी है। बार बार ज्ञापन ,घेराव ,धरना प्रदर्शन के बावजूद बैंक प्रशासन चुप है। किसानों में भारी आक्रोश भी है। किसानों की मांग है कि  उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।
धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि राजभवन से एक पत्र सहकारिता सचिव को भेजा गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल ने जांच करने को कहा है। धीरेन्द्र ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि किसानों को न्याय मिलेगा।
close