
Join WhatsApp Group Join Now
कृषि ऋण पटाने के बावजूद किसान परेशान है। उन्हे बार-बार ऋण पटाने की धमकी दी जा रही है इससे परेशान होकर किसान ने अपनी शिकायत उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं से की है। यह मामला जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादिक तोरवा मंडी ब्रांच के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मोपका का है । जहां यह नियमित कृषक बलदाऊ सिंह चौहान ने सन् २०१५ में खाद बीज के लिए सोसायटी से कर्ज लिया था। जिसका ब्याज सहित १८ हजार ८० रूपए का कृषि ऋण २० जनवरी २०१६ को पटा दिया है। फिर भी सोसायटी के द्वारा ऋण नहीं पटाने का नोटिस दिया जा रहा है। जबकि कृषक द्वारा सोसायटी के अल्पावधि ऋण लेजर में राशि का स्पष्ट उल्लेख है। पर कृषि ऋण की राशि कहां गई ,पता नहीं। अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी घालमेल की शिकायत है।
ज्ञात हो कि यहां के पूर्व समिति प्रबंधक रवि पाठक के हाथो किसान बलदाऊ ने राशि जमा की है। उनके द्वारा रजिस्टर में चढ़ा दिया गया है जिसकी फोटोकापी दिखाते हुए किसानों ने कहा कि वर्तमान संस्था प्रभारी हरिशंकर कश्यप के द्वारा राशि नहीं पटाने की बात कहकर उन्हे खाद बीज के लिए और ऋण नहीं दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में अनियमितता के चलते प्रभारी रवि पाठक को निलंबित किया जा चुका है। वे अपने निवास पर ही है। कई किसानों ने संस्था प्रभारी का लोन राशि का घपला होने की बात कही है । वर्तमान में कृषि कार्य के लिए कृषि ऋण की आवश्यकता है। पर राशि पटाने के बावजूद भी किसान को कर्ज नहीं मिलने से स्थिति दयनीय हो चुकी है और परेशान किसान सेवा समिति तथा पंजीयक कार्यालय का चक्कर लगाकर गुहार कर रहे हैं । वे अपने पटाए गए कृषि राशि का दस्तावजे मांग रहे हैं न तो दस्तावेज दिया जा रहा है और न ही उन्हे कृषि ऋण…..। इस पर किसान बलदाऊ सिंह चौहान ने उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।