मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर पिता ने बेटे की कर दी पिटाई! मां ने दर्ज कराई FIR, पुलिस जांच में जुटी

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने 11 साल के मासूम बच्चे को मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर डांट लगाई औऱ उसकी पिटाई कर दी थी.इसके बाद मां बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची. वहीं,पीड़ित बच्चे की मां ने इस मामले में घटना की जानकारी रविवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दी. इसके बाद अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. वहीं, एक्शन में आई पुलिस ने बच्चे से पूछताछ के बाद पिटाई करने वाले पिता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, ये मामला राजधानी दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके का है. वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है. हालांकि शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि बच्चे के माता-पिता के बीच कलह रहती है, जिसके चलते उसकी मां ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस अधिकारी के अनुसार 11 साल का बच्चा परिवार के साथ करोल बाग इलाके में स्थित देव नगर में रहता है. इस दौरान उसके परिवार में माता-पिता हैं. ऐसे में पति-पत्नी के बीच तकरार रहती है.

मोबाइल पर गेम खेलने की लत के चलते की थी पिटाई

वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 वीं,कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को मोबाइल पर गेम खेलने की लत है. ऐसे में बीते दो दिन पहले ही उसके पिता ने उससे फोन छीनकर उसे जमकर डांट लगाई थी. इसके बाद उसकी हल्की-फुल्की पिटाई भी कर दी थी. जिसके कारण बच्चे की पिटाई करने से उसकी गाल पर निशान पड़ गए तो मां बेटे को लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गईं.

पुलिस ने पिता के खिलाफ दर्ज की FIR

बता दें कि इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ पीसीआर में कॉल भी कर दी. ऐसे में पुलिस वहां पहुंची और मामला घरेलू होने के कारण महिला को समझाने-बुझाने की कोशिश भी की गई. मगर महिला बेटे की पिटाई करने पर कार्रवाई की मांग पर जिद पर अड़ गई तो पुलिस ने बच्चे से पूछताछ कर पिता के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close