सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने कमेटी की पहली मीटिंग मंगलवार को, दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष रखेगा फेडरेशन,विभाग से मिला न्योता

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षको के लिए सोमवार को एक बड़ी खबर आई है कि वेतन विसंगति को लेकर बनाई गई कमेटी की कल बैठक होने जा रही है।मालूम हो कि राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षकों के वेतनमान में विसंगति के परीक्षण के लिए अंतर विभागीय समिति का गठन किया था उसकी बैठक में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल
को दस्तावेजो के साथ कल मंगलवार को कमेटी ने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानकारी देते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि शिक्षक दिवस के दिन का आंदोलन वापस लेकर हमने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताया था। वादे के अनुरूप कमेटी बनाई गई। अब इस कमेटी ने हमे बुलाया है। हम प्रमाणिकता के साथ हमारे वर्ग तीन के सहायक शिक्षको की प्रमुख मांगो का मुद्दा रखने वाले है। यह फेडरेशन की एक और उपलब्धि की ओर बढ़ता हुआ कदम है। हमने आंदोलन वापस लेने का एक बहुत कठिन निर्णय लिया जो सही था कमेटी का बुलावा यह बताता है कि फेडरेशन ने उस वक्त सही से निर्णय लिया था हम भावनाओं में बहकर सरकार के खिलाफ नहीं गए थे।

जानकारी देते चले कि पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन रायपुर में वर्ग तीन के सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति की मांग को लेकर प्रदेश भर के सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले रायपुर में एक दिवसीय धरना, पदयात्रा रैली और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने वाले थे।अधिकारीयो ने मोर्चा संभालते हुए संघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,शिक्षा मंत्री, प्रमुख शिक्षा सचिव की मुलाकात करवा दी इसके बाद मामला टल गया था। फेडरेशन के शीर्ष नेतृत्व ने मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए मुख्यमंत्री पर भरोसा करते हुए आंदोलन स्थगित कर दिया । फिर भी फेडरेशन के कुछ शिक्षको ने मोर्चा निकाला और भड़ास निकल कर चले गए।भुपेश बधेल की नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कमेटी को जारी रखा । अब मंगलवार को कमेटी के सामने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपना पक्ष रखेगा जिस पर सभी की निगाहें बनी हुई रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close